लोकल न्यूज़
Trending
हल्द्वानी:छत्तरपुर-हल्दी रोड पर 25 सितंबर को डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग घोषित
रेलवे फाटक मरम्मत के चलते यातायात प्रभावित
हल्द्वानी: 25 सितंबर 2024 को छत्तरपुर-हल्दी रोड पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 104/ए (OHE किमी 53/10-11) की मरम्मत के कारण सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मार्ग बंद रहेगा। यातायात सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग जारी किए हैं।
◆ हल्द्वानी शहर से रुद्रपुर जाने वाले सभी वाहन सिंधी चौराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड से लालकुआं होते हुए किच्छा नगला बाईपास से गुजरेंगे।
◆ सुशीला तिवारी अस्पताल से रुद्रपुर की ओर जाने वाले वाहन टीपीनगर, शीतल होटल, और गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुआं के रास्ते जाएंगे।यात्रियों से अनुरोध है कि इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।